Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लेफ्टिनेंट आरज़ू बावा ने ओटीए चेन्नई में भारतीय सशस्त्र बल में की जॉइनिंग

पालमपुर, प्रवीण शर्मा

पालमपुर घुग्गर के रहने वाले कर्नल गुरप्रीत बावा और सिम्मी बावा की  बेटी लेफ्टिनेंट आरज़ू बावा  ने ओटीए चेन्नई में भारतीय सशस्त्र बल  में की जॉइनिंग । लेफ्टिनेंट आरज़ू बावा ने 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से मई 2020 में मनोविज्ञान में मास्टर्स पूरा किया। वह 2014-15 में राजस्थान गर्ल्स बटालियन में एक शानदार एनसीसी कैडेट थीं। हमेशा टॉपर रहने वाली आरजू ने 2014 में राष्ट्रीय स्कूल स्तर की खाना पकाने की प्रतियोगिता जीती और उसे लंदन में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामांकित किया गया।



 जयपुर में सेना छावनी में तीन साल तक "मई क्वीन" प्रतियोगिता की भी वह विजेता रही। आरजू ने  घुड़सवार और तैराकी की कई प्रतियोगिताओं में  पुरस्कार जीते है। उनके पिता कर्नल गुरप्रीत बावा ने "ब्रिगेड ऑफ गॉर्ड " में 35 वर्षों तक सशस्त्र बलों की सेवा की है । आरज़ू की माता डीपीएस जयपुर में अध्यापिका है और उनके अंकल श्री दिलप्रीत बावा  ने कई सालों तक वायु सेना में  विंग कमांडर  के रूप में कार्य किया तथा अब वह स्पाइस जेट में बतौर एक पायलट हैं।

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा