Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ थाने में मारपीट का मामला दर्ज

 बैजनाथ रितेश सूद

बैजनाथ थाना में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है,जानकारी के अनुसार सुभाष चंद पुत्र स्वर्गीय भीमसेन निवासी वार्ड नंबर 2 गांव बैजनाथ ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि अशोक कुमार विमल कुमार और जनक राज ने उसके साथ मारपीट की है, सुभाष चंद ने कहा है कि वो सब्ज़ी की दुकान करता है, दिनांक 21 मई 2021को वो अपनी दुकान में बाजार से काफी सस्ती सब्जी बेच रहा था ,जिस पर इसकी साथ वाली दुकान के मालिक अशोक शर्मा उसका बेटा विमल कुमार चिढ गए व दोनों शिकायतकर्ता की दुकान के बाहर लड़ने के लिए आ गए।



अशोक कुमार शर्मा उसके बेटे विमल कुमार ने शिकायतकर्ता सूर्या शर्मा के साथ लाठी और किसी तेज हथियार साथ मारपीट की, तथा वहां पर मौजूद जनक राज ने भी शिकायतकर्ता सुभाष चंद व सूर्या शर्मा के साथ मारपीट करी l विमल कुमार ने बाजार में ही सूर्या शर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी ।जिस  पर थाना में  मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करके शिकायतकर्ता  सुभाष चंद व सूर्या शर्मा का मेडिकल सी एच बैजनाथ में करवाया गया, जो आज दिनांक 29 मई 2021 को बाद करवाने एक्स-रे एम ओ साहब सी एच बैजनाथ से एमएलसी पर अंतिम राय ली गई एम ओ ने सुभाष चंद्र को सिर और दाएं बाजू पर लगी चोटों को बताया और सूर्या शर्मा को लगी पीठ और बाएं बाजू पर लगी चोटों को  साधारण बताया गया।

डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की