Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत विकास परिषद ने अन्नपूर्णा सोसायटी को कोविड मरीजों.के लिए दी 11000 कि धन राशि

बैजनाथ रितेश सूद

भारत विकास परिषद ट्रस्ट बैजनाथ -पपरोला  ने अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल  पपरोला में कोविड-19 मरीजों के लिए तीन वक्त का मुफ्त भोजन व्यवस्था करने के लिए अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और साथ ही उनको इस पुनीत कार्य में अपनी ओर से उनके इस यज्ञ में ₹11000 का सहयोग राशि व बिस्किट के 100 पैकेट मरीजों तक पहुंचाने के लिए संस्था के अध्यक्ष  संजय सोनी जी को भेंट किये।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीआर ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार समाज सेवा के लिए आगे आई अन्नपूर्णा सोसाइटी   इस करोना काल में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है  बहुत सारे मरीज यहां से ठीक होकर अपने  घर जा रहे हैं  डीआर ठाकुर ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यों के लिए हम समाज के सभी लोगों का दायित्व बनता है कि वह बढ़-चढ़कर इस प्रकार की समाजसेवी एनजीओ में भाग ले और इस महायज्ञ में अपनी आहुति दे भारत विकास परिषद ने  अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजय सोनी और उनकी समस्त टीम की सराहना की है कि वह इस  करोना काल में विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी इतना पुनीत कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर उनके साथ शाखा के महासचिव प्रीतम भारती जी कोषाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र सूद उपस्थित रहे।अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने इस के लिए भारत विकास परिषद का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर