Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना संकट से निपटने में सेवा भाव कम और राजनैतिक मनसा ज्यादा दिख रही है : कुलदीप सिंह चम्बयाल

धर्मपुर,रिपोर्ट

जारी एक प्रैस विज्ञप्ति  में धर्मपुर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कुलदीप सिंह चम्बयाल व जिला परिषद प्रत्याशी ग्रयोह वार्ड ने कहा कि सरकार की धोषणायें और फैसले वर्तमान समय में भी संकट से बाहर निकलने के लिए सेवा भाव कम और राजनैतिक रणनीति  ज्यादा लग रही हैं । उन्होंने कहा कि यह बात हवा में नहीं ब्लकि आये दिन  कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए जो सामग्री भाजपा मण्डल धर्मपूर द्वारा वितरित की जा रही है जो सांसद महोदय ने दी है एक तो उसको सरकारी एजेंसी के द्वारा दिया जाना चाहिए था दुसरा 30,40 भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे कर नियमों की धज्जियाँ उड़ाने से जग जाहिर हो रहा है सेवा भाव कम राजनीतिक मंसा ज्यादा दिख रही है।


     कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि इस दौरे में ज्यादातर जनता अपना काम धन्धा छोड़ कर सरकार के दिशानिर्देशों की पालना अन्दर ही अन्दर घुट घुट कर कर रहे हैं रोजमर्रा की आवश्यकता पूरी करने के लिए भी जनता को परेशानी हो रही है, रोजीरोटी, बीजली, पानी इत्यादि के बिलों का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि काम धन्धे ठप हैं । 

             कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि सरकार और सरकार के  मन्त्री महोदय, भाजपा के कुछ खास लोग खुद बार बार कोविड एस.ओ.पी. की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसा ही पिछले कल धर्मपूर विधानसभा क्षेत्र में टिहरा हस्पताल में किटों को बांटती बार भी देखने को मिला और फोटोज सूट कोरोना काल में हास्यास्पद है और चुनावों की तयारी का हिस्सा भी । ये कार्य नियमों के अनुसार भी हो सकते हैं।


            कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि जो सरकार अपने कुनबे से कोविड नियमों का पालन नहीं करवा सकती वो जनता की क्या हिफाजत करेगी सरकार पूरी तरह से फेल है और भविष्य में परिणाम सामने होंगे।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू