Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ' ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन

शाहपुर,रिपोर्ट

उप मंडल शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठारू के गाँव भटेच्छ में शनिवार को युवा संगठन ' प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ  " के सौजन्न्य से एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया  । जिसमें  51 युवाओं  ने रक्त दान किया ।


प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ' टीम के अनुसार ग्राम पंचायत ठारू के सहयोग से इस शिविर का आयोजन शहीद अजय चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ परिसर में किया गया । प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ टीम ने शिविर के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन व ग्राम पंचायत ठारू का विशेष रूप से धन्यवाद किया है । वहीं ग्राम पंचायत प्रधान सपना देवी व उप प्रधान सुरिंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ' की टीम की और से इस प्रकार  का कोई भी आयोजन किया जाएगा तो पंचायत पूरा पूरा सहयोग करेगी ।


सनद रहे कि प्रयत्न फाउंडेशन भटेच्छ' टीम कोरोना महामारी के संकट काल विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में रासन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अग्रणी रही है  ।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल की दो खिलाड़ी पहली बार महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में