Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बगोड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


पालमपुर 20 जुलाई,रिपोर्ट

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत बगोडा  में स्थानीय पंचायत द्वारा पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार व खंड विकास अधिकारी भवारना संकल्प गौतम ने विशेष रुप में भाग लिया ।


 पौधारोपण कार्यक्रम से पहले खंड विकास अधिकारी ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों का मौका निरीक्षण किया । इस मौके पर ग्रांम पंचायत के प्रधान  सुभाष चौधरी , उप प्रधान बृजेश धीमान व पंचायत सदस्य विपिन कुमार ने पंचायत क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या व लटवाला - हन्गलो के बीच  बहती लिंगटी खड्ड के ऊपर वनी तरंगड़ी जिसका कि अब नामोनिशान तक मिट गया है इसके पुनर्निर्माण को प्रमुखता के साथ रखा ।  पूर्व विधायक व खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन दोनों समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के प्रयास किए जाएंगे ।  वहीं विकास के ऊपर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज लटवाला , हन्गलो , लाहला सडक जिसका कि प्रधानमंत्री ग्रांम सडक फेज टू योजना के तहत जो विस्तारीकरण का शानदार कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है परिणामस्वरूप सुंदर कंक्रीट रोड को देखकर आज लटवाला गाँव शहर की तरह दिखता नज़र आता है इसके लिए पूर्व विधायक ने भूतल परिवहन मन्त्री श्रद्धेय नितिन गिडकरी प्रदेश के गतिशील एवं कर्मशील मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर व स्थानीय सांसद किशन कपूर का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । समारोह में जिला परिषद की पार्षद  मति मंगाला चौधरी , कुसम्मल भगोटला पंचायत के प्रधान सतीश भट्ट ,हन्गलो पंचायत के प्रधान प्यारे लाल , चिम्बलहार बूथ के अध्यक्ष कैप्टन जोवन सिंह ,बूथ पालक चौधरी चुनी लाल इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे