Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल का इतिहास वीरता का नहीं डरते किसी प्रकार की गीदड़ भवकियों से:अग्निहोत्री


एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्तानियों द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। नादौन में अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने 1990 में अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विवेकानंद केंद्र की ओर से उस समय के आतंकवाद से सुलगते कश्मीर में गोलियों के बीच विवेक ज्योति यात्रा का नेतृत्व किया था। 


उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में ऐसा निडर नेतृत्व करने वाले जयराम ठाकुर  उस समय देश विरोधी ताकतों से नहीं घबराएं,आज तो वह सम्पूर्ण प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो ये देवभूमि देश पर मर मिटने वाले सैनिकों की धरती है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि ने मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन सौरभ कालिया जैसे वीर सपूतों से इस धरती को नवाजा है। इस वीरभूमि के नागरिकों को ऐसी गीदड़ भवकियों  से घबराने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है तथा आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर  सम्पूर्ण भारत वर्ष सहित हिमाचल प्रदेश में प्रत्येक नागरिक चाहे वो बच्चा ,बूढ़ा या जवान है शान से तिरंगा फहराएगा।


Post a Comment

0 Comments

किसानों को हुआ भारी नुकसान,सुंडी रोग से गेहूं की पैदावार गिरी