Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पवन को रेड क्रॉस सेवाओं के लिए मिला गोल्ड मेडल

बड़सर,अमित पठानिया

(सलोनी) जिला हमीरपुर तहसील गलोड़ के तहत ग्राम पंचायत गोइस के घोड़ी गांव के पवन कुमार को बेहतरीन रेडक्रॉस सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। सेंट जॉन एंबुलेंस रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला में  सहायक आयुक्त सेवाएं देने वाले पवन कुमार ने हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है ।


 पहली बार यह सम्मान रेलवे के इस विंग के किसी अधिकारी को उसके सर्वश्रेष्ठ कार्यों की बदौलत मिला है। वर्ष 2018_19 मैं किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते उनका नाम इंडिया रेड क्रॉस को भेजा गया था। सेंट जान रेलवे में रेडक्रास यूनिट का हिस्सा होने के चलते उनकी अगुवाई में यूनिट ने न सिर्फ रेल हादसों में घायल हजारों लोगों को प्राथमिक उपचार दिया बल्कि अन्य कार्यों में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। हमीरपुर के घोड़ी गांव के पवन कुमार ने बताया कि वह वर्ष 1988 से रेलवे के इस विंग में लगा तो आज सेवारत हैं लद्दाख से लेकर हिमाचल के हर उस हिस्से में ट्रैकिंग कर चुके हैं ।जहां या सुविधा है सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को या स्वर्ण पद पहली बार मिला है।

Post a Comment

0 Comments

किसानों को हुआ भारी नुकसान,सुंडी रोग से गेहूं की पैदावार गिरी