Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किस तरह से दिया एक शहीद को सम्मान

शाहतलाई,रिपोर्ट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेड़ी का नामकरण शहीद प्रताप सिंह के नाम किए जाने का क्षेत्र वासियों ने किया स्वागत । 


काबिलेगौर है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा 2 दिन पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेड़ी का नामकरण 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए प्रताप सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है । प्रदेश कैबिनेट द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए इसका श्रेय विधायक जीतम कटवाल को दिया तथा कहा कि विधायक जीतराम कटवाल के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।

याद रहे कि वर्ष 2004 में शहीद प्रताप सिंह के परिवार जनों विशेषकर उनके भतीजे महेंद्र सिंह ने शहीद प्रताप सिंह के नाम पर भेड़ी स्कूल का नामकरण करने की गुहार लगाई थी जिसके लिए उन्होंने शहीद प्रताप सिंह की शहादत संबंधी सारे कागजात तत्कालीन  विधायक व तत्कालीन पूर्व विधायक को शहीद के नाम पर भेड़ी स्कूल का नामकरण करने हेतु कागजात सौपे थे लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई न करने के चलते मामला करीब 17 साल तक  अधर मे लटका रहा ।


                            लेकिन मामला 2021 तक पहुंच गया परंतु विधायक जीतराम कटवाल के पास  मामला आते ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की तथा मुख्यमंत्री ने मामले को मंत्रिमंडल में पारित करवाया जिसके लिए 

शहीद प्रताप सिंह गाइड्स मैन सुपुत्र स्वर्गीय श्री चंदू राम पुत्र स्वर्गीय श्री दिलीप राम नंबरदार का जन्म गांव सनीरा  डाकघर गगलोह जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के घर स्थाई दो निशानी को हुआ था शहीद प्रताप सिंह बचपन से ही बहुत बहादुर से कार्य करने के लिए जाने जाते थे।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की