Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांप के काटने से महिला की मौत

ज्वाली, राजेश कतनौरिया
ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पपाहन के वार्ड नंबर 2 की एक महिला जिसका नाम संतोष कुमारी उम्र   (65)   पत्नी कश्मीर सिंह जो कि वीरवार सुबह जब बारिश शुरू हुई तो वो अपने घर के आंगन में पड़ी मक्की को उठाकर अपने घर के बरामदे में रख रही थी तो उस समय मक्की के बीच में छुपे हुए सांप ने उसे डस लिया।
उसके बाद उसके घर वाले उसको ज्वाली  ले गये लेकिन  उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे नुरपूर  हॉस्पिटल में ले गए । वहां पर उसने सुबह करीब 8 बजे दम तोड़ दिया। उसकी इस तरह से दुखद मृत्यु हो जाने के कारण ग्राम पंचायत पपाहन के प्रधान नीतीश ठाकुर, सहित स्थानीय निवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया ।  

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश