Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों ने अनदेखी के चलते किया चुनावों का बहिष्कार

मंडी, रिपोर्ट

सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत भांबला के टिक्करी (डली) गांव के सैंकड़ों लोगों ने क्षेत्र की अनदेखी के चलते चुनाव का बहिष्कार किया ।  इनका कहना है कि टिक्करी से हवाणी वाया डली सडक को निकले 20 वर्ष से उपर का समय हो गया है लेकिन यह आज भी कच्ची है ।  20 साल बीतने पर भी इसे पक्का नहीं किया गया। जब भी चुनाव आते हैं बस यही झुनझुना थमा दिया जाता है कि सड़क को पक्का करवा देंगे । आप एक बार हमें वोट दें । लेकिन कभी भी इस और ध्यान नहीं दिया गया । पंचायत प्रधानों से लेकर विधायक व सांसद तक रहे जनप्रतिनिधियों ने हमारी अनदेखी की है। गांव के बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं अक्सर जब बीमार होते है तो उन्हें पालकी में बिठाकर ले जाना पड़ता है । सड़क के हालत कुछ इस कद्र है की उस पर गाडी चलाना तो दूर की बात है परन्तु पैदल चलना की खतरे से खाली नही है । इलाके के लोगों में स्थानीय विधायक और  सरकार के प्रति खासा रोष व्याप्त है । इस गाँव के लोग खुद को पिछड़ा महसूस कर रहे हैं।


गांव के लोग  ग्रामीणों में रमेश चंद, रूप लाल, प्रकाश चंद, ब्रहमदास, अति देवी, अमर सिंह, मस्त राम, गुलाब सिंह, पम्पा देवी, सोनू कुमार, बिमला देवी, लेख राम, अमर सिंह, लता देवी, कुंता देवी, अमी चंद, नीशा देवी, रमेश कुमार सहित क़रीब 150 लोगों मांग की है कि यदि सड़क की दुर्दशा को जल्द न सुधारा गया तो हम सभी ग्रामीण आने वाले सभी  चुनावों का बहिष्कार करेंगे। ग़ौरतलब है है कि टिक्करी ( डली ) गाँव में क़रीब 200 मतदाता है ।

Post a Comment

0 Comments

चंबा-मंगलेरा और चंबा-झुटार रूटों पर एचआरटीसी बसें नहीं दौड़ रही