Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ अब पुलिस निपटेगी सख्ती से

ज्वाली,राजेश कतनौरिया 
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में हो रहे उपचुनावों के मद्देनजर  चुनाव आयोग द्वारा लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के आदेशों के बावजूद हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती से निपटेगी। 
पुलिस थाना जवाली अंतर्गत 1118 बंदूक लाइसेंसी बंदूक हैं लेकिन अभी तक 750 के करीब ही लोगों ने बंदूक जमा करवाई हैं तथा 368 लाइसेंसी हथियार जमा नहीं हुए हैं। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने लाउड स्पीकर लगाकर जनता व पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया था कि फतेहपुर उपचुनाव के चलते अपने-अपने लाइसेंसशुदा हथियार थाना में जमा करवाएं। 
उन्होंने कहा कि जवाली पुलिस थाना के अधीन 1118 लाइसेंसशुदा हथियार हैं जिसमें 750 हथियार लोगों ने पुलिस थाना जवाली में जमा करवा दिए हैं और 368 लाइसेंसशुदा हथियार लोगों ने जमा नहीं करवाए हैं। 
उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर तक सभी लोग हथियार जमा करवाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और लाइसेंस रद्द करके हथियार जब्त कर लिए जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments

चंबा-मंगलेरा और चंबा-झुटार रूटों पर एचआरटीसी बसें नहीं दौड़ रही