Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का नामकरण होगा स्वर्गीय टशी छेरिंग (रशेल) के नाम से जिन्हें लेचाड़ मेमे के नाम से जाना जाता था

लाहौल स्पीति, रिपोर्ट
मंत्रिमंडल की बैठक में लाहौल के चमत्कारिक हाथों के मालिक स्वर्गीय टशी छेरिंग (रशेल) जिन्हें लेचाड़ मेमे के नाम से जाना जाता है।  उनके नाम पर केलांग स्थित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल का नामकरण करने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा खुशी जाहिर की है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों ने भी सरकार के इस फैसले को लेकर आभार व्यक्त किया है।
स्वर्गीय टशी छेरिंग ने अपना पूरा जीवन निस्वार्थ भाव से लाहौल के लोगों की सेवा की।

Post a Comment

0 Comments