Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संजीव महंत को सौंपी लो.नि.वि कार्य निरीक्षक संघ की कमान

◆प्रदेशाध्यक्ष ललिता कौंशल की अध्यक्षता में हुए चुनाव 

जोगिंद्रनगर (जतिन लटावा)
हि.प्रदेश लोक निर्माण विभाग कार्य निरीक्षक संघ जोगिंदरनगर जोन के चुनाव संघ की प्रदेशाध्यक्ष ललिता कौशल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संपन हुए। जोगिंदरनगर में हुए चुनावों में जोगिंदरनगर जोन की कमान संजीव महंत अध्यक्ष को सौंपी गई वहीं मछिद्रनाथ को सचिव, त्रिलोक चंद कोषाध्यक्ष, सतीश राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगरनाथ व प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, फूला देवी संगठन मंत्री, बेनी माधव संगठन मंत्री, नंदलाल व संजीव शर्मा संयुक्त सचिव, वेद प्रकाश प्रैस सचिव, सुखराम ऑडीटर, राजेंद्र कुमार मुख्य सलाहकार व प्रधान अध्यक्ष, राम लाल, जगतराम, नीरज, राजेंद्र अधिशाषी सदस्य चुने गए। 
इस दौरान कार्य निरीक्षकों की विभिन्न मांगों पर भी विचार विमर्श किया गया और उन्हें सरकार से शीघ्र हल करने की मांग की गई। प्रैस सचिव वेद प्रकाश ने बताया कि नया पे-स्कूल शीघ्र देने, पदोन्नति करने व तकनीशियन शब्द हटाने की मांग की गई।संघ के इस साधारण अधिवेशन में राज्य कार्यकारिणी के चेयरमैन भूप  ठाकुर, उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, शिमला जोन के सचिव रमेश कुमार सहित बैजनाथ व जोगिंदरनगर मंडल के राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडल व लडभड़ोल उपमंडल के लगभग 30-35 कार्य निरीक्षकों ने भाग लिया। 


Post a Comment

0 Comments