Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भड़याड़ा पँचायत से एक शिष्ट मण्डल ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राणा से की भेंट


जोगिंद्रनगर (जतिन लटावा)
 भड़याड़ा पँचायत के उप प्रधान अभिनव जी की अध्यक्षता में गाँव भड़याड़ा के एक शिष्टमंडल जनसमस्यायों को लेकर विधायक प्रकाश राणा जी से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने उनकी समस्याओं को सुना। भड़याड़ा पँचायत में ट्यूबबेल लगाने , कुल की पुलिया बनाने के आदेश ओर हैंडपम्प में मोटर लगाने के आदेश आई पी एच विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर भड़याड़ा महिला मण्डल भवन बनाने हेतु एक लाख रुपये व ठारा में सामुदायिक भवन बनाने हेतु भी एक लाख रुपये की घोषणा की। धनैत्र सड़क में भी डंगे लगाने हेतु विभागीय अधिकारियों को आदेश दे दिए। आगे विधायक ने सभी चौंतड़ा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 77 करोड़ की स्कीम सिंचाई हेतु केंद्र से स्वीकृत हो चुकी है। 
इस अवसर उप प्रधान अभिनव जी ने व समस्त शिष्टमंडल के सदस्यों ने व महिला मंडल के सभी सदस्यों ने विधायक महोदय जी का धन्यवाद किया। और आह्वान किया कि हम हमेशा आपके साथ हैं और भविष्य में भी हमारा समर्थन आपको ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये