Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भरमौर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

चम्बा, रिपोर्ट

शुक्रवार रात को भरमौर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है शुक्रवार रात को लाहल की ओर जा रहा पिकअप वाहन चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूंकू टपरी नामक स्थान के पास दुर्घनाग्रसत हो गया गया। जिसके चलते इस दुर्घटना में मलकौता गांव के अनिल कुमार पुत्र मेघा राम व आशीष कुमार पुत्र अमर जीत की मौके पर ही मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि दोनो युवक लाहल में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे । 

दुर्घटना रात करीब दस बजे हुई है । ददवां से चंद मीटर आगे लाहल की ओर हनुमान मंदिर के पास से गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई । 

उसी विवाह में शामिल होने जा रहे कुछ युवकों ने सड़क पर गिरे वाहन को देख कर अन्य लोगों व पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी मलकौता के युवकों ने शवों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया ।

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम