Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भरमाड़ में एन एस एस शिविर का समापन

ज्वाली, राजेश कतनोरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ में एन एस एस शिविर का समापन स्कूल के  प्रधानाचार्य प्यार चन्द की अध्यक्षता में  समपन्न हुया।  जिसमें स्कूल एस एम सी  कमेटी के प्रधान नरेश कुमार  चौधरी व प्रधानाचार्य  प्यार चंद ने इस अवसर पर सवंय सेवियों को बेहतर कार्य करने के लिए  भी सम्मानित किया गया । 
इस सात दिवसीय शिविर में लगभग 55 बच्चो ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने वताया कि स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे। एन एस एस प्रभारी बलविंद्र सिंह व रेखा देवी ने वताया कि स्वयं सेवियों ने स्कूल के प्रांगण सहित रिड़ी चौंक पर वने शिव मंदिर के आस पास भी सफाई की गई। इतिहास के प्रवक्ता मनमोहन सिंह ने एन एस एस के इतिहास के वारे में विस्तृत जानकारी दी। 

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम