Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक रहते साई तकिया मे बनाए गए कमरे का पूर्व विधायक मनोहर धीमान ने किया उद्घाटन।

इंदौरा,शम्मी धीमान
विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते चनौर में स्थित साई तकिया मे विधायक रहते मनोहर धीमान द्वारा कमरा बनवाया गया था । जिसका स्थानीय लोगों ने उद्योग निगम के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान से उद्घाटन करवाया । 
साई तकिया मे पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा मनोहर धीमान का भव्य स्वागत किया गया । मनोहर धीमान ने साई तकिया मे शीश निभाया और लोगो की समस्याओं को वही पर सुना।  स्थानीय लोगों ने मनोहर धीमान के समक्ष अपनी समासाएं रखी। जिसका मनोहर धीमान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे