Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाली के गैमूर-दारचा में दिखा आइबैक्स का झुंड

मनाली,रिपोर्ट
रविवार को गैमूर-दारचा में एक साथ 25 से 30 आइबैक्स का झुंड देखने को मिला जिसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। काफी ऊंचाई में रहने वाले दुर्लभ वन्य प्राणी लाहौल में दोस्ताना माहौल के कारण बिना डरे गांव में घूमते दिख रहे हैं। रविवार को गैमूर-दारचा में एक साथ 25 से 30 आइबैक्स का झुंड देखने को मिला। दारचा के ग्रामीणों सोनू बौद्ध, कलजंग, पलजोर, सोनम व तंडुप ने बताया कि दारचा में आइबैक्स का एक झुंड दिखा है। 
उन्होंने कहा कि आइबैक्स जैसे दुर्लभ प्राणी को बचाने के लिए लाहौल-स्पीति जिले में समस्त महिला मंडलों सहित कई पंचायतों ने कड़े कदम उठाए हैं। इनका शिकार करते हुए यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का-पानी बंद कर दिया जाता है। यही कारण है कि हर आदमी के जागरूक होने से दुनिया में लगभग 6,000 संख्या वाले विलुप्तप्राय: हिमालयन आइबैक्स की संख्या अब हिमाचल के कबायली क्षेत्र लाहौल-स्पीति में धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट