Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर निगम पालमपुर में हुड़दंग मचाने तथा धमकी देने को लेकर शिकायत


पालमपुर, प्रवीण शर्मा
नगर निगम पालमपुर मैं कुछ लोगों द्वारा हुडदंग मचाने तथा धमकी देने को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई है । जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा कार्यप्रणाली को तथा अपने टारगेट पूरा करने को लेकर पूरे सप्ताह वर्किंग डे रखा गया है तथा किसी प्रकार की कोई छुट्टी नगर निगम में नहीं की जाती है। इसी के चलते  रविवार के दिन कुछ लोग शिकायत के अनुसार कार्यालय में आते हैं तथा कार्यालय के कर्मचारियों को  धमकाकर मारने की धमकी देते हैं। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए इस विषय पर पुलिस में शिकायत की गई। 
जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर विक्रम महाजन ने बताया कि इस प्रकार की घटना कार्यालय में हुई है तथा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसमें बकायदा उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हुई है। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी पालमपुर की गाड़ी थी तथा इस विषय को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। 
इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस प्रकार कि शिकायत आई हुई है तथा मामले की छानबीन की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है जो भी दोषी हैं उन को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो