Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय शिवरात्रि होमातमक महायज्ञ पूर्णाहुति करके यज्ञ का विधिवत समापन,एसपी ने की शिरकत

नगरोटा,प्रवेश शर्मा
मंगलवार को श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय शिवरात्रि होमातमक महायज्ञ जो कि हर वर्ष की भांति इस बार भी चामुण्डा मंदिर प्रशासन और नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के सदस्यों के सहयोग से करवाया जा रहा है। जिसका मंगलवार पूर्णाहुति करके यज्ञ का विधिवत समापन किया गया। इसमें कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा आईपीएस ने अपनी पत्नी संग श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में आज सुबह 11.30 पूजा अर्चना की और इस होमातमक रुद्रीयाग रुद्राभिषेक के हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की ।
उनकी पूजा पुजारी महंदो राम सर्विंदर शर्मा पंकज गोस्वामी, पवन गोस्वामी, बॉबी गोस्वामी आदि ने करवाई मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा और नंदीकेश्वर बारीदार बॉबी गोस्वामी, ट्रस्टी मुनीश मनु सूद आदि ने किया। शिव नंदीकेश्वर महादेव मंदिर बारीदर सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी , कुलदीप गोस्वामी, मदन गोस्वामी ,पंकज गोस्वामी ,अंश गोस्वामी ,वंश गोस्वामी,  अरु गोस्वामी,संजीव गोस्वामी, गुलशन गोस्वामी, शिशु गोस्वामी ,नितेश गोस्वामी, प्रांशु गोस्वामी, आयुष गोस्वामी ,अभिषेक गोस्वामी और रमेश गोस्वामी आदि ने नंदीकेश्वर मंदिर में उनका स्वागत किया और उनकी पूजा-अर्चना करवाई ।
उसके बाद सभी गोस्वामी बारीदार परिवार के सदस्यो ने कांगड़ा पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा को और उनकी पत्नी को शॉल टोपी और नंदीकेश्वर महादेव जी की स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद माननीय कांगड़ा पुलिस अधीक्षक ने इस सम्मान के लिए चामुंडा मंदिर प्रशासन और नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के सदस्यों का धन्यवाद दिया । 
इस महायज्ञ में नगरोटा थाना के थाना प्रभारी अशोक राणा उनके साथ नगरोटा यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने भी यज्ञ में पूर्णाहुति देकर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे रात्रि जागरण का शुभारंभ धर्मशाला विधानसभा के पूर्व शहरी एवं विकास मंत्री इस समय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा के द्वारा किया गया । जिसमें उन्होंने जागरण की जोत प्रज्वलित करके जागरण का शुभारंभ किया ,और उसके बाद नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में विश्व कल्याण की कामना हेतु पंचामृत और जल से अभिषेक किया ।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी