Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू, आशा वर्कर विमला और निर्मला को किया सम्मानित

◆सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला में मनाया खंड स्तरीय टीकाकरण दिवस

◆जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने की बतौर मुख्य अतथि शिरकत

◆स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने पर प्रशस्ति पत्र किए वितरित


पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
आजादी के बाद हासिल की गई उपलब्धियों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देने की श्रृंखला आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खंड स्तरीय टीकाकरण दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला में  आयोजित किया गया। इस अवसर जिला परिषद अध्यक्ष मंडी पाल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 
कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने बाद कार्यक्रम की विस्तार से रूपरेखा रखी।
खंड स्वास्थ्य शिक्षक राकेश यादव ने टीकाकरण विशेष तौर पर पोलियो टीकाकरण बारे जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान 1995 में प्रारंभ हुआ था और 2012 में  देश पोलियो मुक्त घोषित हुआ। इस अंतराल में  विपरीत चुनौतियों का सामना करते हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, आईसीडीएस, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है।
मुख्य अतिथि पाल वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्कर का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि  कठिन परिश्रम व समर्पण से स्वस्थ के क्षेत्र में ये आयाम हासिल हुए हैं। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू देवी, आशा कार्यकर्ता विमला और निर्मला को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण पर आधारित समूह गान और एकांकी भी प्रस्तुत की गई।


Post a Comment

0 Comments

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी