Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के एक अधिकारी पर कारोबारियों से जबरन वसूली


जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
 उत्पीडऩ और दुव्र्यवहार का आरोप लगा है। व्यापार मंडल जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष अजय धरवाल ने विभाग के आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।सोमवार को व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जोगेंद्रनगर के ईटीओ  मोहित शुक्ला को शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जोगेंद्रनगर में तैनात सहायक राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी उपमंडल के कारोबारियों से अनुचित व्यवहार कर न केवल अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है, बल्कि जबरन वसूली भी की जा रही है। विरोध करने पर कारोबारियों को कार्रवाई की चेतावनी देकर डराया जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत को अनसुना किया गया तो कारोबारी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि इस अधिकारी के निशाने में महिला कारोबारी अधिक रहती हैं। उनकी दुकानों में दबिश देकर दस्तावेज के नाम पर डराया धमकाया जाता है।
सहायक अधिकारी पर जबरन वसूली और कारोबारियों से 

दुव्र्यवहार के आरोप की शिकायत व्यापार मंडल के माध्यम से आई है। इसे आगामी कार्रवाई के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं भी जांच की जाएगी।
मोहित शुक्ला, ईटीओ राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग जोगेंद्रनगर

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट