Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर में मल्टी टास्क भर्ती के 600 दस्तावेजों की जांच पूरी, महिलाओं में उत्साह

एसडीएम कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन में खूब उमड़ रही है भीड़, 900 आवेदन है दर्ज।

जतिन लटावा ,जोगेंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के करीब 8 हजार पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती में महिलाओं का उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल, चैंतड़ा व द्रंग ब्लाॅक में करीब 500 आवेदन महिलाओं के ही दर्ज हुए हैं। रोजाना दस्तावेज सत्यापन के लिए भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे से एक बजे तक चैंतड़ा प्रथम के 16 सबंधित पाठशालाओं के करीब 155 दस्तावेजों के सत्यापन की जांच हुई। इनमें 60 प्रतिशत दस्तावेज महिलाओं के ही शामिल थे। 
मल्टी टास्क की नौकरी हासिल करने के लिए अभी तक जगैहड़ा, बनाई, मझारनू, धरूं, स्यूरी, बस्सी, भटवाड़, खुद्दर, गदियाड़ा, बसेहड़, कमलगलू, द्रमण, राजकीय उच्च पाठशाला कस, गदियाड़ा, कमेहड़, बल्ह चल्हारग, बालकरूपी, दारट, योरा, पाली शानन, धरूं, पंजन, घटासनी, थोटगलू, पट्यूर, बहलोग पाठशाला से सबंधित अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच पूरी कर ली गई है। चैंतड़ा, द्रंग व लडभड़ोल ब्लाॅक के करीब 900 आवेदन मल्टी टास्क भर्ती के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं। 
इनमें भी महिलाओं की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक थी। करीब 6 हजार मासिक वेतन वाली इस नौकरी में बहुदेशीय कार्य शामिल किए गए हैं। जिसमें पुरूषों का उत्साह कम देखने को मिल रहा है। महिलाएं इस भर्ती प्रक्रिया में काफी आगे बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं। पहली जून तक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी रहेगी। एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा की अध्यक्षता में गठित शिक्षा व कार्यालय के कर्मचारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया कि मल्टी टास्क भर्ती में महिलाओं का खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। कुल 900 आवेदन कार्यालय में जमा हुए हैं। इनमें अभी तक करीब 600 आवेदनों के दस्तावेज जांच पूरी कर ली गई है।  


Post a Comment

0 Comments

औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय थुनाग को सुंदरनगर शिफ्ट किया जाएगा