Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फतेहपुर के वल्ले दा पीर लाडथ का मेला 9 जुन को

जवाली ,राजेश कतनौरिया 
फतेहपुर तहसील की ग्राम पंचायत लाडथ में ऐतिहासिक प्राचीनतम बाबा वल्ले दा पीर लाडथ का ऐतिहासिक दंगल ( मेला ) 9 जून गुरुवार को संपन्न होगा। वल्ले दा पीर लाडथ  में मेले वाले दिन हज़ारों श्रद्धालु  वाबा पीर के दरबार में माथा टेकने आते हैं। जिसमें झंडा रस्म के साथ ही मेले वाले दिन विशाल दंगल का आयोजन भी करवाया जाता है । 
जिसमें पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर  व हिमाचल के इनामी गिरामी पहलवान भाग लेते हैं। प्रबंधक कमेटी द्वारा विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम