Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारी तूफान के चलतेमकान के ऊपर गिरा पुराना ककड़ का पेड़,आई दरारें



जोगिंदरनगर, जतिन लटावा
ग्राम पंचायत नौहली के गाँव नौहली गोकलुरी में बीती  रात भारी तूफान के चलते दलीप सिंह व प्रवीण कुमार सुपुत्र स्वर्गीय  नागेंद्र सिंह के मकान के ऊपर पुराना ककड़ का पेड़ गिर गया जिसके कारण घर पूरी तरह से ग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।
मकान मालिक दिलीप सिंह ने बताया कि रात को भारी तूफान के चलते उनके घर के साथ में एक विशालकाय पेड़ घर के ऊपर गिर गया जिससे उनका घर तथा उन्हें के बड़े भाई प्रवीण कुमार का घर क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि मकान में दरारे भी आ चुकी हैं तथा मकान के साथ लगते बाथरूम में टाइलें भी टूट गई हैं
ग्राम पंचायत नौहली के प्रधान अजीत सिंह ने प्रशासन से मांग रखी है कि क्षतिग्रस्त हुए मकान की रिपोर्ट बनाकर परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Post a Comment

0 Comments

तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं हिमाचल की बेटियां