Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं हिमाचल की बेटियां

                                  शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हरियाणा से होगी कड़ी भिड़ंत

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

राष्ट्रीय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियां फाइनल में पहुंच गई हैं। बेटियों ने एकतरफा मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को 42-28 के अंतर से पराजित किया।

 अब हिमाचल की टीम का मुकाबला हरियाणा के साथ होगा। दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 43-30 से पराजित किया। इसके अलावा तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी। प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो जाएगा।इससे पूर्व चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 43-28 से पराजित किया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली ने 51-38 से जीत दर्ज की। तीसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 64-27 से पराजित किया। वहीं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कड़े संघर्ष में छत्तीसगढ़ को 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

 

Post a Comment

0 Comments

तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं हिमाचल की बेटियां