Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर में सैनिक की बेटी सेजल ने बिना कोचिंग सात घंटे की पढाई कर हासिल किया मुकाम

दिशा पब्लिक स्कूल की मेघावी छात्रा ने विज्ञान संकाय 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में हासिल किया आठवां स्थान।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
मंडी के जोगेंद्रनगर की सेजल ठाकुर ने बिना कोचिंग सात घंटे की पढाई कर जमा दो साईंस संकाय में टाॅप टैन में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है चैंतड़ा के निजी दिशा पब्लिक स्कूल की इस होनहार छात्रा ने विज्ञान संकाय में 97 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। सेजल ने 500 में से 485 अंक हासिल किए। पिता प्यार चंद भारतीय सेना में कार्यरत हैं इन दिनों अराईफल अरूणाचल  में देश की आन -वान -शान के लिए अपनी सेवायें दे रहे अपनी बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। माता शोभा देवी गृहिणी है । जिन्होनें अपनी बेटी की उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन व अध्यापक वर्ग को दिया है। सेजल का भाई बीएससी की पढ़ाई पूरी कर अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। 
दिशा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पमल चैहान ने बताया कि सेजल ठाकुर ने दसवीं की परीक्षा में भी 97.2 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश भर में 11वां स्थान हासिल किया था और अक जमा दो विज्ञान संकाय की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने स्कूल बुलाकर सेजल ठाकुर को सम्मानित किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
डाक्टर बनना हैं सैजल का सपना।

जमा दो साईंस संकाय में टाॅपर जोगेंद्रनगर के चैंतड़ा के टिकरी मुशैहरा गांव की सेजल का सपना डाक्टर बनना हैं इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है दसवी की परीक्षा में भी सैजल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किये ओर जमा दो की परीक्षा में टाॅप टैन में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम  रोशन किया है। सेजल ठाकुर ने बताया कि रोजना सात घंटे की पढाई कर उसने यह मुकाम हासिल किया हैं वह डाक्टर बनकर जरुरतमंदों की  सेवा करना उसका सपना हैं। पिता प्यार चंद, माता शोभा देवी ने बेटी की पढ़ाई के दौरान उसे हर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जिस कारण सेजल ठाकुर ने प्रदेश भर में आठवां रैंक हासिल कर क्षेत्र और स्कूल का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है।


Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव