बडूखर(अश्वनी चौधरी)
पुलिस चौकी रे के अंतर्गत बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर काले रंग की एचपी 54ए - 9804 होंडा एक्टिवा, जिस पर 11 बोतल देसी नागपुरी संतरा मार्का शराब बडूखर से नंगल की ओर सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी को बरामद किया।
भजन जरियाल प्रभारी चौकी रे की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब की सप्लाई नंगल क्षेत्र में घर - घर जाकर कर रहा है जिस पर बीती रात सूचना मिलने पर बडूखर- नंगल सड़क पर देर रात नंगल के पास पवन कुमार पुत्र जनक राज निवासी ग्राम पंचायत नंगल जोकि स्कूटी पर सवार था जिसे रोकने पर उसके कब्जे से 11 बोतल नागपुरी संतरा मारका शराब बरामद की।
डी.एस.पी. ज्वाली मनोज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पवन कुमार पुत्र जनक राज पर थाना फतेहपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments