Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुनील नागपाल को रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा 2022-2025 तक 3 रोटरी वर्ष के लिए जिला सदस्यता का अध्यक्ष तथा जिला 3070 के लिए मनोनीत

पालमपुर,रिपोर्ट
पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल को रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा 2022-2025 तक 3 रोटरी वर्ष के लिए जिला सदस्यता का अध्यक्ष जिला 3070 के लिए मनोनीत किया है । जिसके तहत सुनील नागपाल हिमाचल,पंजाब व जम्मूकश्मीर की रोटरी क्लबो में सदस्यता अभियान को गति देंगे। सुनील नागपाल रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्य है और जहाँ उन्होंने वर्ष 2019-20 में रोटरी गवर्नर के रूप में तीनों प्रदेशो का नेतृत्व किया। वही वर्तमान में भी जिला 3070 के जिला ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहे है। 

विगत 4 दशकों से रोटरी के साथ जुड़े सुनील नागपाल की नेतृत्व क्षमता के मद्देनजर उन्हें रोटरी अंतराष्ट्रीय ने उन्हें भारत के रोटरी जोन 4 के 14 रोटरी डिस्ट्रिक्ट में भी गेस्ट स्पीकर के रूप में समय समय पर भेजकर रोटरी क्लबो को प्रेरित करने के लिए भी मनोनीत किया है तथा अब तक वह कई रोटरी डिस्ट्रिक्ट में विजिट कर चुके है। उनके इस मनोनयन के लिए रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान विकास वासुदेवा ने उन्हें बधाई देते हुए इसे रोटरी क्लब पालमपुर का सम्मान बताया है।

Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम