Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फोकल स्किल सेण्टर पालमपुर को आतिथ्य और पर्यटन के प्रशिक्षुओं को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की मेजवानी करने का मिला मौका

पालमपुर,रिपोर्ट
फोकल स्किल सेण्टर  पालमपुर आतिथ्य और पर्यटन के प्रशिक्षुओं विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर की मेजवानी करने का मौका मिला।
फोकल स्किल के राज्य परियोजना समन्वयक अमित तिवारी नें जानकारी देते हुए बताया कि विश्व युवा कौशल विकास के उपलक्ष में होटल पीटर ऑफ शिमला में आयोजित प्रदर्शनी में फोकल स्किल सेण्टर पालमपुर में आतिथ्य एबं पर्यटन के प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर और डॉक्टर राम लाल मारकंडा तकनीकी शिक्षा मंत्री की मेजवानी करने का अबसर प्राप्त हुआ।  जिसमे उन्होंने प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किये गए मॉकटेल और रिफ्रेशमेंट का आनद उठाया। 
मुख्यमंत्री और तकनीकी मंत्री उनके सत्कार से प्रसन्न होकर उन्हे प्रेरित करते हुए कहा कि इसी प्रकार वे कड़ी मेहनत जारी रखे और इन कौशल का उपयोग करके अपने भविष्य को रोशन करे।
प्रदर्शनी में फोकल स्किल फ़ूड एंड बेवरीज स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमे सनी शर्मा और चेस्टा सिंह की छह सदस्यी टीम ने वही पर ताजा फलो के रस से तेयार मॉकटेल्स को सभी को  सर्व किये । 
जिनमे ऑरेंज मोजितो , ऑरेंज मोजितो , लेमन मोजितो और लीची मॉक्टेल बनाकर कोल्ड सैंडविच और ड्राई केक्स के साथ फोकल की तरफ से सर्व किया गया। इस अनोखी  मॉकटेल और स्नैक्स का लुफ्त उठाने के लिए भरी मात्रा में लोग एकत्रीत हुए । जिन्हे सर्वे करके फोकल टीम को काफी खुशी मिली और लोगो ने भी युवाओ के इस प्रयास को काफी पसंद किया। इस आयोजन में शम्मलित होने के लिए फोकल स्किल के जितेंदर सिंह, अमित तिवारी, सनी शर्मा, चेस्टा सिंह और सभी प्रतिभागियों समृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र