Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरों ने कबूली वाहन चोरी की बात और भी कई जगह की थी चोरी

पंचरुखी,बलजीत शर्मा
पुलिस थाना पंचरुखी में पुलिस हिरासत रिमाण्ड में चल रहे आरोपी अंशुल, शिव कुमार , लक्ष्य उर्फ लक्की व अमन ने खुलासा किया कि अंशुल, अमन व लक्ष्य उर्फ लक्की तीनो ने मिल कर 07 जून को को अन्द्रेटा से स्कूटी नम्बर HP37D-3847 को चोरी किया था। जिसे इन्होने कुल्लू व्यास नदी के किनारे फैंक दिया था जो पंचरुखी पुलिस द्वारा स्कूटी उपरोक्त को बरामद कर लिया गया है । SHO सुभाष शास्त्री ने जानकारी देते हुये बताया कि तीनो आरोपियों ने एक मोटरसाईकिल दलीपनगर से उठाया था जिसका तेल खत्म होने के कारण अन्द्रेटा मछियाल के पास छोड़ दिया था तथा सलियाणा मन्दिर का दानपात्र उठा कर पैसे निकालने के बाद आवा नदी में फैंक दिया था तथा घाड़ मन्दिर, टटैहल मन्दिर तथा शनि मन्दिर से चोरी करना कबूल करी है । 
इसके अलावा आरोपी अमन ने खुलासा किया कि इसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर भौडी सिद्ध मन्दिर, बनूरी मन्दिर, भुआणा मन्दिर , रजोट मन्दिर व ठण्डोल मन्दिर से चोरी करना स्वीकार किया है । जो अमन के अन्य तीना साथियो की गिरफ्तारी के लिये धरपक्कड़ जारी है जिन्हे शीघ्र ही पुलिस गिरफ्तार करेगी । इस बात की पुष्टि DSP पालमपुर गुरवचन सिंह द्वारा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments

ऑनलाइन आवेदन करते वक्त गलत श्रेणी भरने पर याचिकाकर्ता को राहत