बैजनाथ, रितेश सूद
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा और बैजनाथ की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल क्षेत्र को जल्द हेलीकॉप्टर की सेवा शीघ्र आरंभ करने की गुहार पंचायत प्रधान मंशा राम भंगालिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और चीफ सेक्टरी आरडी धीमान से लगाई है।मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री और चीफ सेक्टरी से शिमला में भेंट कर अपनी पंचायत की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए 3 दिन का कठिन पैदल रास्ता है और केवल दो ही रास्ते उनकी इस पंचायत तक पहुंचते हैं।
जिसमें से एक रास्ता बैजनाथ वाया थमसर जोत जो कि 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है,और दूसरा चम्बा वाया नयाग्रा से होकर जाता है।यह रास्ता भी रावी नदी के साथ साथ है,और अति पथरीला है।बर्फ गिरने के कारण यह गांव 6 माह के लिए शेष विश्व से कट जाता है। ऐसे मे अगर कोई व्यक्ति वहां पर बीमार हो जाता हैतो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।वहां पर बुजुर्ग,महिला और बच्चे भी रहते है।इसके साथ उन्होंनेइस क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने की भी मांग की है।उन्होंने कहा कि इस गांव में आजादी के बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है।गत वर्ष से नयाग्रा बड़ा भंगाल तक प्रधानमंत्रीग्रामीण सड़क योजना के तहत काम हो रहा है।जोकि बड़ी धीमी गति से चला हुआ है।सुविधाओं के अभाव होने के चलते सरकारी कर्मचारी भी यहांअपनी सेवाएं देने के लिएतैयार नहीं हो पाते हैं।जिस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
0 Comments