Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल के नवगठित पदाधिकारियों ने संभाला

धर्मशाला,रिपोर्ट
रोटरी क्लब  धर्मशाला सेंट्रल के नवगठित पदाधिकारियों ने  अपना कार्यभार संभाला।  एक  सादे लेकिन गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन विजय सहदेव सीईओ ऑफ क्लब की उपस्थिति में नई टीम का प्रतिस्थापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस वर्ष  रोटेरियन नमिता शर्मा प्रधान, रोटेरियन राघव गुलेरिया  उप प्रधान रोटेरियन मधु धीमान सचिव ने अपनी नई पारी की शुरुआत की। क्लब के सभी सदस्यों ने  इस कार्यक्रम में शिरकत की व  निश्चय किया की  हर वर्ष की भांति विभिन्न  योजनाओं के माध्यम से समाज हित के प्रोग्राम चिन्हित कर  उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। 
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हाल ही मैं क्लब द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट असेंबली के सफल संचालन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इस जोश को बरकरार रखने की सलाह दी। इस समारोह में  विभिन्न रोटरी क्लब के सदस्यों ने शिरकत की।  कौस्तुभ गोयल जोनल चेयरमैन, रोटेरियन  एन एन शर्मा लिटरेसी  चेयर, प्रेसिडेंट इलेक्ट अमित नागपाल, फाउंडेशन चेयरमैन प्रदीप कटोच विशेष रूप से सम्मिलित हुए। 
इस अवसर पर 3 नए सदस्यों अंजना मनकोटिया रितु श्रोत्री  व एडवोकेट राजन शर्मा ने रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल  की सदस्यता ग्रहण की।

Post a Comment

0 Comments

आदर्श अस्पतालों में मरीजों को 350 तरह के टेस्टों की सुविधा मिलेगी