Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मजदूर सम्मेलन के बहाने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में सरेआम सामने आई गुटबाजी

पालमपुर,रिपोर्ट
पालमपुर में इंटक मजदूर सम्मेलन के बहाने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में सरेआम गुटबाजी दिखाई दी । यहां खुलेआम बडे बड़े कांग्रेस के नेताओं के अपनी अपनी डफली अपने-अपने राग के तहत सुर सुनने को मिले । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि यह बात भी सुनने को मिली कि जब कार्यक्रम संपन्न हुआ तो बड़े-बड़े नेता  अलग-अलग गुटों में बंटे रहे । 
एक जुटता की दुहाई देने वाले कांग्रेस के मित्रों ओर विशेष कर इंटक के नेताओं से पूर्व विधायक ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से जो 20 सूत्रीय मांग पत्र  प्रेषित किया गया। उसमें सबसे पहले इस मांग पत्र में मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए था कि मंच पर व पंडाल में बैठे सभी कांग्रेसियों के परम पूजनीय माता पिता , दादा दादी, नाना नानी जो कि 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं मुख्यमंत्री ने उन्हें पैन्शन लगाई । यही नहीं  जयराम ठाकुर  ने हम सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए  सभी को स्वास्थ्य का सुरक्षा चक्र प्रदान करते हुए स्वास्थ्य की गारंटी के रूप में जो एटीएम की तरह हिम कार्ड प्रदान किया है। जिसे कि सबसे पहले हर कांग्रेसी ही जेव में डाल कर घूम रहा है । इसके अतिरिक्त हर किसान के खाते में सीधी किसान सम्मान निधि जा रही है ऎसे अनेकों  उदाहरण है जिनका कि इस मांग पत्र में जरूर जिक्र होना चाहिए  था ।

Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम