Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कृषि एवं कृषि शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करने हेतु दिया ज्ञापन

पालमपुर, रिपोर्ट 
एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा कृषि विवि हरित विशिष्ट अतिथि गृह के सामने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कृषि एवं कृषि शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए सभी मांगों पर 1 सप्ताह के अंदर समाधान करने के लिए कहा कि विश्वविद्यालय में स्थित सभी महाविद्यालयों में ली जा रही अत्यधिक सेल्फ फाइनेंस फीस को तुरंत प्रभाव से कम किया जाए,आईसीएआर नॉन एक्रेडेटेड विश्वविद्यालयों का कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में प्रवेश बंद किया जाए। 
उन्होंने कहा की कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि प्रसार अधिकारी की भर्तियां नियमित रूप से प्रतिवर्ष की जाएं तथा उनके वेतन को पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर बढ़ाया जाए और कृषि विकास अधिकारी के परीक्षा केंद्र को जिला कांगड़ा में भी स्थापित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने की तथा कृषि अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की।मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर, इकाई सचिव अभय वर्मा , मीडिया प्रमुख अजयवीर सिंह व अन्य 35 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा