Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वन्या) जोगिन्द्रनगर में एन०एस० एस. का एकदिवसीय शिविर का आयोजन

जोगिंदर नगर, जतिन लटावा 
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वन्या) जोगिन्द्रनगर में एन०एस० एस. के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय की NSS शिविर में 119 एन०एस०एस. स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
NSS वालंटियर्स ने NSS प्रभारी  रोशन ठाकुर तथा कंचन लता के नेतृत्व विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्वयंसेवियों ने 30-30 के चार समूहों में विभाजित होकर पाठशाला के समूचे परिसर में साफ-सफाई की, अवोधनीय पौधों व झाड़ियों को काटा तथा नालियों की मिट्टी को हटाया। NSS स्वयं सेवियों ने पाठशाला परिसर में
इस दौरान नींबू, आंवला, अमरूद आदि के पौधों का पौधारोपण किया तथा फूलों की क्यारियों को संवारा । अन्त में स्वयंसेवियों ने गीत संगीत द्वारा अपना मनोरंजन भी
किया। पाठशाला प्रधानाचार्य डा० सुनील ठाकुर ने
सभी NSS स्वयंसेवियों को उस शिविर में भाग लेने पर बधाई दी ।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये