Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंदरनगर कालेज के विद्यार्थियों ने किया पुलिस स्टेशन का भ्रमण



जोगिंदर नगर, रिपोर्ट
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर  के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के विद्यार्थीयो ने पुलिस स्टेशन जोगिंदरनगर का शैक्षणिक भ्रमण किया।
 पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य नवोदित पत्रकारो को पुलिस की कार्य प्रणाली व  जागरूकता के बारे मे अवगत करवाना था।
इस दौरान जोगिंदरनगर पुलिस स्टेशन के सहायक  थाना प्रभारी  (A.S.H.O) राजेश कुमार ने पुलिस के कार्यो व नियमों  के बारे में बताया ।  उन्होंने  विद्यार्थियों व आम जनता से अच्छे व अपराध मुक्त समाज के निर्माण मे सहयोग की अपील की। उप निरीक्षक,  हेम राज सैनी  व  सहायक उप निरीक्षक  लाल चंद ने भी विद्यार्थीयो को समाज मे पुलिस के काम काज व अपने अनुभव साझा किये। 
उन्होने बताया की जोगिंदरनगर मे तीन पुलिस चोकिया व पुलिस स्टेशन जोगिंदरनगर मे लगभग पचीस अधिकारी व स्टाफ के सदस्य कार्यरत  है। इस दौरान जोगिंदरनगर महाविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार व पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी  नैना ठाकुर् , संजय, संगीता, शशी, आँचल, रिया,रेखा रानी, अनमोल व इशांत उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

आपदा के बाद सड़कों की हालत आज तक नहीं हुई दुरुस्त