Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिव दयाल मैमोरियल पब्लिक स्कूल भरमाड में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

जवाली, राजेश कतनौरिया
जवाली उपमंडल के अधीन शिव दयाल मैमोरियल पब्लिक स्कूल भरमाड  में  रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने उत्सुकता से भाग लिया ।  मन के रंगों को सकार रूप देते हुए रंगोली  को खूवसूरत बनाया  जिसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता में लड़कियों में विजेता अंबिका कक्षा पांचवीं एवं लड़कों में विजेता अनुराग कक्षा दसवीं।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा दसवीं और आठवीं, द्वितीय स्थान पर  कक्षा छठी और नवमी, तृतीय स्थान पर कक्षा सातवीं और पांचवीं  के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से  स्थान पाया। यह जानकारी सकूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार रिहालिया ने दी ।

Post a Comment

0 Comments

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना