रिच इंडिया कर रहा आयोजन, विधायक रवि ठाकुर के साथ बैठक कर तैयार की रूप रेखा
लाहुल स्पीति के विंटर टूरिज्म के लिए संजीवनी का काम करेगी स्नो मैराथन
केलांग,रंजीत लाहौली
विश्व में दस हजार फीट की ऊंचाई पर होने वाली स्नो मैराथन के मानचित्र पर जल्द ही लाहुल स्पीति का भी नाम चमकेगा। शुन्य से नीचे चल रहे तापमान के बीच व दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन के आयोजन को अपने आप में जहां रोचक बना देता है, वहीं सहासिक खेलों के शौकिनों का ध्यान भी ये अपनी और आकर्षित कर रहा है। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ हाल ही में शिमला में एक महत्वपूर्ण बैठक स्नो मैराथन के आयोजन कर्ताओं ने की है।
इस बैठक में विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति में सहासिक खेलों व सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और सहासिक खेलों व सहासिक पर्यटन से जुड़ी हुई गतिविधियां लगातार वे लाहुल स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में करवा रहे हैं।इस उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति को खासकर विंटर सीजन में विश्व के मानचित्र पर लाना कोई आसान कार्य नहीं है, लेकिन उनका ये प्रयास है कि घाटी में बर्फ के बीच होने वाली सहासिक खेलों की गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जाए ताकि देश विदेश के पर्यटक विंटर सीजन में लाहुल स्पीति का रुख आसानी से कर सकें।
देश विदेश के पर्यटकों के लाहुल स्पीति में पहुंचने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा, वहीं विंटर सीजन में विश्व के मानचित्र पर लाहुल स्पीति को अलग पहचान मिल सकेगी। विधायक रवि ठाकुर ने बैठक की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि इस फेहरिस्त में लाहुल में 12 मार्च को विश्व के सबसे ऊंचे स्नो मैराथन ट्रैक में शामिल सिस्सू में स्नो मैराथन का आयोजन किया जाएगा। रिच इंडिया के सहयोग से इस स्नो मैराथन का आयोजन होगा और इस स्नो मैराथन में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 300 से अधिक लोग शिरकत करेंगे, जबकि आयोजकों ने उन्हें जानकारी दी है कि भारतीय सेना के जवानों के अलावा कुछ विदेशी धावक भी उक्त मैराथन में शिरकत करेंगे। रिच इंडिया के सदस्य आइशविंद सिंह ने बताया कि उनकी हाल ही में लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। 12 मार्च को सिस्सू में प्रस्तावित स्नो मैराथन में बतौर मुख्यातिथि लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को शिरकत करने का निमंत्रण भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक रवि ठाकुर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे उक्त कार्यक्रम में जरूर शिरकत करेंगे, वहीं स्नो मैराथन के सफल आयोजन के लिए हर संभव मदद रिच इंडिया की करेंगे।
केलांग से रंजीत लाहौली की रिपोर्ट
0 Comments