Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांगी में जुकारू के 9वें दिन मिंधल गांव में मनाया नवालू मेला, काफी दिलचस्प है इतिहास



पांगी, रिपोर्ट 
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में इन दिनों 12 दिवसीय जुकारू उत्सव के पर्व पर 9वे दिन नवालू मेले का आयोजन किया गया। इस दिन गांव वासियों ने अपने-अपने घरों में लाल मिट्टी से लिपाई-पुताई की, उसके बाद अपने कुल देवी के लिए भोग तैयार करके मंदिर जाते है। 
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ढोल-नगाड़े के साथ पवित्र पंड़ाल में मेले का आयोजिन किया जाता है। इस मेले में विषेश बात है कि नौवें दिन नौ गृह की पूजा मिंधल गांव में की जाती है। और माता के चेले विश्व कल्याण के लिए पूजा अर्चना करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों पांगी घाटी में जुकारू उत्सव मनाया जा रहा है हालांकि मिंधल गांव में पहले इस मेले के दिन बली प्रथा देने का भी रिवाज था, लेकिन सरकार के आदेशों के बाद अब इस मेले के दिन केवल नारियण व अन्य सामग्री चढ़ाई जाती है। 
मिंधल गांव के अलावा घाटी के रेई पंचायत में भी मनाया जाता है। इस मेले को देखने के लिए घाटी के विभिन्न पंचायतों से लोग आते है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस मेले के दिन मिंधल माता का मुख्य ठाठड़ी सुबह करीब 27 किलोमीटर पैदल चलकर मिंध गांव पहुंचता है।
इसका मुख्य कारण यह है कि मिंधल माता का मुख्य चेला यानि ठाठड़ी किलाड़ के थमोह निवासी करतार सिंह है, जिसे नवालू के दिन अपने घर में पूजा अर्चना करने के बाद मिंधल माता  मंदिर के चुन्नी लगाकर व चोणू लगाकर मिंधल मंदिर पहुंचना पड़ता है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए मिंधल मंदिर के पुजारी भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर साल के भांति इस वर्ष भी मिंधल गांव में नवालू मेले का आयोजन किया गया। 

Post a Comment

0 Comments

कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त