Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर पंचायत जवाली में होमस्टे व्यवसाय बारे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जवाली, राजेश कतनौरिया
जिला कांगड़ा पर्यटन विभाग और स्टेट 
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत जवाली में होमस्टे व्यवसाय बारे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के 25 युवक-युवतियों ने भाग लिया इस शिविर में स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट खनियारा के विभागाध्यक्ष राजन शर्मा व ट्रेनर विवेक कुमार ने युवक-युवतियों को वित्तीय पहलुओं सहित होमस्टे चलाने के तरीकों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर लगाने का  उद्देश्य लोगों को  पर्यटन क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में जागरूक करना है उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर ज्वाली के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार व हिमाचल सरकार का लोगों को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने का यह सराहनीय प्रयास है और ऐसे शिविर युवक-युवतियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगे उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह सरकार की ऐसी योजनाओं का लाभ उठाएं। 
इस अवसर पर एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए ।

Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण