Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित


 
 खेलो खूब, नशे से रहो दूर रहा मैच के आयोजन का थीम, बार इलेवन रही विजेता

 जोगिंदर नगर जतिन लटावा 
खेल मैदान चौंतड़ा में आज एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के बीच क्रिकेट का फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। एसडीएम इलेवन टीम का नेतृत्व एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने जबकि बार इलेवन का नेतृत्व सिविल जज जोगिन्दर नगर राहुल वर्मा ने किया। 20-20 ओवर के इस मैच में बार इलेवन ने एसडीएम इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया। इस मैच के आयोजन का मुख्य थीम खेलो खूब,नशे से रहो दूर रखा गया था।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज चौंतड़ा के खेल मैदान में एसडीएम इलेवन व बार इलेवन के मध्य क्रिकेट का एक फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में नशे की बुराई तेजी से फैली है तथा हमारे युवा इसका शिकार हो रहे हैं। 
इस मैच के माध्यम से युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग खेल के मैदान में करें ताकि वे न केवल शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे बल्कि उनका भविष्य निर्माण भी बेहतर होगा। उन्होने मैच में विजेता बार इलेवन को बधाई दी तथा कहा कि यह मैच बड़े रोमांचक व खेल की भावना से खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई।


 आनंद मूर्ति ने बनाए सर्वाधिक 43 रन, सुनित व किशोर ने लिए 3-3 विकेट

एसडीएम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बार इलेवन ने 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। इस मैच में एसडीएम इलेवन के खिलाड़ी आनंदमूर्ति ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि बार इलेवन की ओर से सुरेन्द्र ने सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। एसडीएम इलेवन की ओर से किशोर तथा बार इलेवन की ओर से सुनित ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए।

Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण