Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली विधानसभा में श्री संन्त गुरु रविदास जी की याद में विशाल भण्डारे का किया आजोयन

                  पंचायत चलवाडा मे श्री संन्त  गुरु रविदास जी की  याद  में विशाल भण्डारे का आयोजन 

जवाली ,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

ज्वाली  बिधानसभा क्षेत्र में पौंग बांध झील के किनारे स्थित पंचायत चलवाडा मे श्री संन्त  गुरु रविदास जी की  याद  में विशाल भण्डारे व  सन्त समागम का आयोजन किया गया !

भजनों के सुरम्य संगीत ने भक्तिमय वातावरण बनाएं रखा, संत श्री बाबा सोहन सिह, बाबा श्री बाबा जरम सिह ने पडाल उपस्थित संगतों को  श्री गुरु रविदास जी की वाणी का गुणगान करते हुए अपने मुखारविन्द से अमृत प्रसंग रविदास और सेठ के वार्तालाप को सुन्दर शब्दों में प्रवचन किया! व भक्तिमय  प्रवचनो से संगत को निहाल कर दिया !एवं संन्त रविदास की महिमा का गुणगान किया व बाबा जरम सिह ने संन्त रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला व सत्संग मे संन्त रविदास  के प्रति अटूट भक्ति  का जिक्र करते हुए कहा कि उनके दर्शन मात्र करने से समस्त दुखों से निवृत्ति मिलती है !

बाबा सोहन सिह ने  इस अवसर पर मन्दिर कमेटी  के तत्वावधान में केसर सिह व सुनील रशपाल द्वारा सेवादारो को सरोफे भेटकर समानित किया गया !तदपश्चात संगत के लिए अटूट लंगर भी लगाया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने गुरू रविदास लंगर का प्रशाद ग्रहण किया !




Post a Comment

0 Comments

सिहुंवा में योग सत्र का आयोजन