Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुंदरनगर में हुई विश्वाकली विकास सभा की बैठक

 विश्वाकली विकास सभा का साधारण अधिवेशन किसान प्रशिक्षण केंद्र जवाहर पार्क सुंदरनगर में  विशन दास भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

सुंदरनगर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

विश्वाकली विकास सभा का साधारण अधिवेशन किसान प्रशिक्षण केंद्र जवाहर पार्क सुंदरनगर में  विशन दास भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

अधिवेशन में पूर्व राज्य कार्यकारीणी सदस्य व प्रदेश के सभी जिला इकाईयो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सभी ब्लाक कार्यकारिणी व अन्य विश्वासार्थी भाईयों में भाग लिया ।सर्वसह‌मति से एक स्वर में राज्य कार्यकारिणी  के गठन हेतू प्रस्ताव पेश किया गया। 

विचार विमश उपरांत सर्वसहमति से निरविरोध कार्यकारिणी का चयन किया,जिसमे अध्यक्ष के तौर पर विशन दास ,महामंत्री आनंद सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर मस्त राम एवं रोशन लाल ,सचिव के पद पर रेखा देवी ,कोषाध्यक्ष के पद पर लेखराम सकलानी ,संगठन सचिव के पद पर नारायण सिंह,मीडिया प्रभारी के पद पर राजेंद्र सिंह की नियुक्ति की गयी। 




Post a Comment

0 Comments

गणतंत्र दिवस पर शिमला में आतंकी धमकी, झंडा फहराने पर मानव बम से उड़ाने की चेतावनी