Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के लोगो की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य किशोरी लाल

बैजनाथ, रितेश सूद 
प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है,उनका जनता को पूरा लाभ मिलेगा। यह बात बैजनाथ के विधायक एवं सीपीएस किशोरी लाल ने पतेहड़ में 12 लाख और कन्दराल में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित पटवार कार्यालय भवनों के उद्घाटन के बाद कही।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। 
बैजनाथ में अच्छा प्रशासन एवं पारदर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित बनाकर इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मिलकर अच्छा कार्य करें।उन्होंने कहा कि  क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उतराला से हरेड तक बड़ी पाइप लाइन के माध्यम से फ़िल्टर कर  टैंक में डाला जाएगा।  इस योजना से खड़ानाल, पपरोला और बैजनाथ क्षेत्र की पेयजल समस्या अगले 20 वर्षों तक समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बैजनाथ बस डिपो में भी नई बसे आने से ग्रामीण क्षेत्रों को भी परिवहन सुविधा से जोड़ा जाएगा। 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान में रख बेमिसाल बजट प्रस्तुत किया है जिससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूध आधारित कारोबार विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की हिम गंगा योजना आरंभ की जा रही है। इस योजना के माध्यम से दूध खरीद, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि किसानों को दूध का सही मूल्य मिलेगा और दूध खरीद व वितरण की व्यवस्था में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ उन्हें स्वरोगार से जोड़ा जाए। सरकार किसानों से गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। उससे अनेक अलग अलग उत्पाद बनाए जाएंगे। सीपीएस ने कहा कि पतेहड़ और कंदराल में पटवार कार्यालय भवन बनने इस क्षेत्र के लोगों को राजस्व सम्बन्धी कार्यों को निपटाने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने पँतेहड़ और हरेड में पेयजल सुधार के शीघ्र पेयजल टैंक बनाने की घोषणा की, ताकि लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हरेड में पेयजल समस्या एक सप्ताह में हल कर दी जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंदर कटोच, अनुराधा शर्मा, पार्षद आशा भाटिया और कृष्ण शर्मा, ब्रह्म दास लम्बरदार, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार, पूर्व प्रधान हौंसर राम राजेश कलेड़ी, कृपा राम, राज कुमार कोडा, जमुना गोयल, एसडीम बैजनाथ डीसी ठाकुर, एसडीओ जल शक्ति शरती राम, एसडीओ राकेश पटियाल, नायाब तहसील कैलाश चन्द सहित विभिन्न  विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक