जवाली, राजेश कतनौरिया
उद्यान विभाग नगरोटा सूरियां द्वारा आयोजित औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान स्टेशन, जच्छ में समापन किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 लोगों ने भाग लिया और वैज्ञानिक विधि से औषधीय व सुगंधित पौधों को तैयार करने के तरीके, किस्में,बिमारी,रख-रखाव की जानकारी डॉ. अतुल गुप्ता सहयोगी निदेशक (आर एंड ई),डॉ. विपिन गुलेरिया मुख्य वैज्ञानिक व अन्य वैज्ञानिकों ने दी।
शुक्रवार को उद्यान विभाग के उप-निदेशक काँगड़ा डाॅ कमलशील नेगी जी ने विभाग की अन्य योजनाएं विस्तार पूर्वक सांझा की, (एसएमएस) सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट देहरा डॉ नीरज शर्मा ने प्रशिक्षुओं को औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के लिए प्रेरित किया व इनसे बनाये जाने वाले सभी औषधियों व पदार्थों को विस्तार से समझाया।अंत में उद्यान प्रसार अधिकारी अनामिका चौधरी ने सबका धन्यवाद कर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये ।
0 Comments