Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिम आंचल पेंशनर महा संघ इकाई में नेक राम शास्त्री को बनाया प्रधान

जोगिंद्रनगर में हिम आंचल पेंशनर महा संघ इकाई जोगिंदरनगर के चुनाव हुए सम्पन हुई
जोगिंदर नगर, रिपोर्ट जतिन लटावा
जोगिंद्रनगर में हिम आंचल पेंशनर महा संघ इकाई जोगिंदरनगर के चुनाव हुए सम्पन हुई।जोगिंद्रनगर में आज सामुदायिक भवन में  हिम आंचल पेंशनर महा संघ इकाई  की एक बैठक प्रधान बेली राम की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पिछले दो सालों का लेखा जोखा रखा गया,तथा अगले चुनाव की रूपरेखा तैयार की।इस अवसर पर हिम आंचल पेंशनर संघ इकाई  की पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी के  चुनाव प्रदेश प्रवक्ता एवं पर्यवेशक के डी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए,जिसमें सर्वसम्मति से नेक राम शास्त्री को बधाईया दी!
प्रधान,प्रकाश चंद  वर्मा को उपप्रधान,रमेश कुमार पठानिया को महासचिव और प्रभुदयाल को कोषाध्यकाश चुना गया।इस अवसर पर करीब दो सो सेवानिवृत कर्मचारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर