Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाला सुंदरी होसरी नाहन में ड्रेस मेकिंग ट्रेड की 35 छात्राओं को भेजा गया

 राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर की छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग  के लिए विभिन कम्पनियों में भेजा गया

जोगिन्दर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर की छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग  के लिए विभिन कम्पनियों में भेजा गया |जिस में बाला सुंदरी होसरी नाहन में ड्रेस मेकिंग ट्रेड की 35 छात्राओं को भेजा गया साथ में सरफेस ओर्नामेंटेसन की 33 छात्राओं को डोगरा होसरी बिलासपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग  के लिए भेजा गया है।


 
जब की ड्रेस मेकिंग ट्रेड की पांच छात्राओं को आस्था फैशन बुटीक में ऑन जॉब ट्रेनिंग  के लिए भेजा गया है| बेसिक कोसमेटोलोजी ट्रेड  की 23  छात्राओं को स्पार्क हेयर और ब्यूटी सलून पालमपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।  इस से पहले सविंग टेकनोलोजी ट्रेड की  24 छात्राऐ डोगरा होसरी बिलासपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग हासिल   कर चुकी हैं। 

 प्रधानाचार्य ई०नवीन कुमारी ने बताया की  छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग  के लिए कम्पनी में भेजने का मुख्य उदेश्य यह है की ट्रेनीस कम्पनी में जा कर प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर सके  तथा कम्पनी की कार्य प्रणाली को समझ सके। 

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट