Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत ढसोली के तिहाल गांव में दंगल का हुआ आयोजन

                               जिसमें दूर दूर से आये नामी पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाए

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जवाली उपमंडल  के अधीन ग्राम  पंचायत ढसोली के तिहाल गांव में आज एक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आये नामी पहलवानों ने कुश्ती के जौहर दिखाए,जय पीर बाबा दंगल  कमेटी तिहाल द्वारा करवाए गए छिंज मेले में विजेता माली सागर गुरदासपुरिया(पंजाब)के नाम रही,तो वही छोटी माली मंगू पहलवान राजा का तालाब के नाम रही, दंगल में आए सभी पहलवानों को नकद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया,इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में रमन कुमार शर्मा, विपिन कुमार शर्मा, लेखराज शास्त्री, कालिदास शर्मा,सुदर्शन कुमार, जीवन कुमार इत्यादि मौजूद रहे  !


Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण